Thursday, December 25, 2025

*कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा*

Must read

Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

AS NEWS 24 ब्रेकिंग न्यूज़ जांजगीर – जांजगीर-चांपा 31 मई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान, स्वच्छ भारत मिशन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की और कार्यों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जल सरंक्षण एवं संवर्धन एवं विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि हर ब्लाक एवं ग्राम पंचायत में प्लांटेशन के लिए जगह का चिन्हांकन करते हुए वृहद रूप से अभियान चलाकर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना राज्य एवं केन्द्र की महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवास हितग्राहियों को प्रेरित करते हुए आवास को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराएं। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के कार्याें को लेकर कहा कि जल संरक्षण के कार्याें को गंभीरता के साथ किया जाए और छोटे-छोटे जल सरंक्षण के कार्याें प्राथमिकता से किया जाए। विभागीय योजनाओं के निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने मनरेगा के मजदूरी का भुगतान समय सीमा मे करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में चल रहे एनआरएलएम के कार्याें की समीक्षा करते हुए स्व सहायता समूहों की सदस्यों को लखपति दीदी बनाने के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय के साथ कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करने, प्रोजेक्ट उन्नति, बीसी सखी की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायत में कचरा शेड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने व सामुदायिक शौचालय के उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित आरईएस, मनरेगा, एसबीएम, पीएम आवास, एनआरएलएम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

More articles

Latest article