कोरबा – करतला विकासखंड, के ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और घटना को देखते हुए पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए जांच तेज कर दी है।
स्थानीय किसानों ने खेत में जली हुई अवस्था में शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करतला पुलिस ने पाया कि शव काफी हद तक जला हुआ है तथा गुप्तांग भी कटा हुआ है, जिससे प्रथम दृष्टya मामला अत्यंत गंभीर प्रतीत हो रहा है।
घटना स्थल पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्र में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर मृतक की पहचान और घटना की प्रकृति का पता लगाया जा सके।
मृतक की पहचान अब तक अज्ञात
शव के अत्यधिक जल जाने के कारण पहचान कठिन हो गई है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान भी किया जा रहा है।
पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की
करतला थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना हो या मृतक के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह मामला हत्या का है, दुर्घटना का या किसी अन्य वजह से हुई मृत्यु का।






















































































































