- कोरबा – करतला विकासखण्ड में आने वाले ग्राम पंचायत फरसवानी में 15 अगस्त के अवसर पर गांव के नवनिर्मित सब स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस हषोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामनारायण शराफ, जनपद सदस्य मीना पप्पू राठौर, सरपंच रामगोपाल बियार, विधायक प्रतिनिधि ऋषभदेव राठौर, के द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर तिलक वन्दन और पूजा अर्चना से प्रारम्भ किया गया जिसमें लाइन स्टॉफ राजेश साहू, सब स्टेशन ऑपरेटर महेन्द कर्षल, हेमंत कुमार, विशंभर साहू, एवं सूरज सोनी, निमेश राठौर हाई कोर्ट अधिवक्ता, अमन सोनी, पत्रकार राजू राठौर, प्रकाश राठौर इन सब की उपस्थित में ध्वज रोहण किया गया।
ग्राम फरसवानी के नवनिर्मित सब स्टेशन में हषोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शान से फहराया तिरंगा।
- Advertisement -






















































































































