AS NEWS 24 – जांजगीर चांपा कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर चांपा,पामगढ़ में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर पामगढ़ अंतर्गत ग्राम मेयू में आरोपी प्रीतम दिनकर s/o गणेशु ,उम्र – 30वर्ष साकिन – मेयू p/s पामगढ़ ज़िला -जाँजगीर-चाँपा के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 15.5लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद होने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2)एवं 59(क) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज नायक आबकारी उपनिरीक्षक रामेश सिंह सिदार , विकास पाल एवं मुख्य आरक्षक मुकेश शर्मा राजेश पांडे एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जिला जांजगीर चांपा आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही






















































































































