Thursday, December 25, 2025

जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशी ‘अंतराम यादव’ का तूफ़ानी दौरा, गांव के घर घर पहुंचकर ले रहे मतदाताओं का आशीर्वाद,

Must read

Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

कोरबा (समाचार मित्र) 17 फरवरी को मतदान है प्रत्याशियों के लिए महज एक हफ़्ते का ही समय शेष रह गया है। ऐसे में प्रत्याशी अपनी क्षमता के साथ चुनावी रैली में लगे हुए है। ऐसे में जिला पंचायत के क्षेत्र 04 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी अंतराम यादव अपनी पूरी क्षमता के साथ सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में कूद पड़े है। हर गांव के घर घर पहुंचकर प्रत्येक मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे है।

दो पत्ती छाप के जितने की सम्भावना ज्यादा !

अंतराम यादव को पहले ही नंबर पर 2 पत्ती छाप मिल गया है जिससे मतदाताओं में कयास लगाए जा रहे है कि उन्हें इनका लाभ ज्यादा मिलेगा। ज्यादातर चुनावों में पहले नंबर पर ही मौजूद 2 पत्ती छाप की जितने की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता है। दो पत्ती पर मुहर लगाने वालों की औसत संख्या ज्यादा दर्ज की जाती है ऐसा पूर्व के नतीजों को देखकर पूर्वानुमान लगाया जाता है।

ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रत्याशी अंतराम यादव !

भाजपा से समर्थित प्रत्याशी अंतराम यादव से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताना अति महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में पूर्व से भाजपा की विष्णु देव साय सरकार है और जिले में भी भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की पूर्ण संभावना है जिसे देखते हुए क्षेत्र की जनता समझदार है और वो भाजपा समर्थित प्रत्याशी ही चुनकर जिला पंचायत भेजेगी। उन्होंने सभी वर्गों एवं समाज के लिए विकास काम करने का भी आश्वासन दिया है।

बिजली, पानी, और सड़क प्राथमिकता : अंतराम यादव !

भाजपा प्रत्याशी अंतराम यादव ने बताया कि जितने के बाद बिजली, पानी और सड़क की प्राथमिक आवश्यकता पर ज्यादा काम करेंगे। बिजली ठेकदार होने के नाते वे उन क्षेत्रों के विशेष रुचि ले रहे है जहां बिजली की ज्यादा समस्या है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार फरसवानी में विद्युत सब स्टेशन बनाकर क्षेत्र के कई गांवों की जनता को राहत दी गई है उसी प्रकार से ही अन्य जगहों पर बिजली और जनता की आवश्यकता अनुसार कार्य करेंगे। गांव गांव में पानी और सड़क की व्यवस्था को ठीक किया जाएगा।

- Advertisement -
Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

More articles

Latest article