Thursday, December 25, 2025

थाना चांपा क्षेत्र में अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने वाले दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Must read

Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

AS NEWS 24 जांजगीर चांपा – थाना चांपा क्षेत्र में अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने वाले दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही*

आरोपीगणों के कब्जे से 493 नग नशीली टेबलेट alprazolam कीमती 1219/रुपए एवं बिक्री रकम 2270 रुपए किया गया जप्त*

आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

नाम आरोपी*

*01- राज सिंह उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 26 जगदल्ला चांपा थाना चांपा*

*02- चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू कुम्हार उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 26 जगदल्ला थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS)* के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ व जुआ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही किया गया।

थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व* में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का अवैध रूप से नशीली दवा बेच रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल मुताबिक निर्देश पुलिस टीम द्वारा मौके की ओर रवाना हुआ। जहां एक लड़का पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था, जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम राज सिन्हा बताया। जिसके कब्जे से 493 नग़ नशीली टैबलेट alprazolam को जप्त किया गया। आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने पर चंद्र प्रकाश से नशीली दवा लेना बताया, जिस पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा सप्लायर चंद्र प्रकाश के घर दबिश दी गई, चंद्र प्रकाश उक्त नशीली टैबलेट के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को घुमाता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर उसने और राज सिंह को टैबलेट बेचना स्वीकार किया और बिक्री रकम 3500/₹ में से कुछ रकम खर्च कर ना बताया आरोपी के कब्जे से 2270/ रुपए जप्त किया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना चम्पा पुलिस टीम के द्वारा अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उनि के डी बनर्जी, उनि दिलीप सिंह, सउनि अरुण सिंह, स उ नि मुकेश कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, आर. वीरेश सिंह, पदम राज सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, महिला आर. शकुंतला नेताम माखन साहू,मुद्रिका दुबे,एवं थाना चांपा स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

More articles

Latest article