उदयपुर से निकल रही है आस्था से जुड़ी एक बड़ी खबर।
मेवाड़ धर्म प्रमुख श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज को प्राप्त हुए हैं सोमनाथ मंदिर के प्राचीन शिवलिंग के चमत्कारिक अंश।
कहा जा रहा है कि ये वही दिव्य अंश हैं, जिनका एक भाग दक्षिण भारत में श्री श्री रविशंकर जी के पास सुरक्षित है… और अब उत्तर भारत में यह अमूल्य धरोहर मेवाड़ की पवित्र धरा पर आ पहुँची है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन अंशों में आज भी अद्भुत चुंबकीय शक्ति विद्यमान है।
श्रद्धालु इसे शिवभक्ति का जीवंत प्रतीक मानकर दर्शन करने को उत्सुक हैं।
श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी ने कहा — यह केवल पत्थर का अंश नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का संदेश है, शिवत्व की ऊर्जा है।

महमूद गजनवी के आक्रमणों के बाद जिन टुकड़ों को संतों ने छिपाकर साधना में साधा… आज वही अंश भक्तों के सामने आ रहे हैं।
उनके भक्तों ने बताया है कि महाराज जी का भारत भ्रमण होने जरहा है जिसके तहत उनका आगमन जल्द ही छत्तीसगढ़ में होगा और उनके आगमन पश्चात भव्य स्वागत करते हुए दौरा कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसमें भक्ति को चमत्कारी शिवलिंग के अंशो के दर्शन का सौभाग्य लोगो को प्राप्त होगा।
सचमुच, ये क्षण है — भक्ति, आस्था और इतिहास के संगम का।
जल्द ही छत्तीसगढ़ आगमन के साथ






















































































































