आबकारी विभाग जाँजगीर चांपा की कार्यवाही)*आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े एवं जांजगीर चांपा कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति नीलिमा दीघ्रस्कर के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाहीकी गई . वृत्त- जाँजगीर के ग्राम – देवरी के आरोपी क्रांतिराजा s /o शांतिराम बिंझवार उम्र-25 वर्ष ,साकिन-देवरी ,चौकी -पंतोरा ,ज़िला -जाँजगीर चाँपा (छ.ग.)के रिहायशी मकान से 09.00 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब बरामद होने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) की कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया ।
कार्यवाही दौरान आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार एवं मुख्य आरक्षक देवदत जायसवाल आरक्षक शीतला कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।






















































































































