Thursday, December 25, 2025

जांजगीर चांपा/झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से महिला की हुई मौत,,,

Must read

Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक फैला हुआ है, जो प्रशासन को चुनौती देते हुए धड़ल्ले से क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं और इन पर कार्यवाही नही होने से इनके हौसले बुलंद है। रतनपुर के नजदीकी ग्राम कलमीटार में मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक चलाने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर सत्यजीत गोलदार के इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

 

बता दें कि रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नजदीकी ग्राम कलमीटार में “यश मेडिकल स्टोर” सत्यजीत गोलदार के द्वारा संचालित किया जाता है, और उक्त मेडिकल स्टोर की आड़ में उनके द्वारा वर्षों से ग्रामीणों का इलाज किया जाता है। उक्त झोलाछाप डाक्टर सत्यजीत गोलदार के पास गांव की एक 35 वर्षीय महिला रेखा बिंझवार पति लक्ष्मी बिंझवार इलाज के लिए पहुंची जिस पर परिजनों में उनके पति के बताए अनुसार कल रात उनकी पत्नी को उक्त झोला छाप डाक्टर द्वारा दो इंजेक्शन लगाया गया, और दवाइयां दी गई जिसके बाद से उस महिला की स्थिति लगातार बिगड़ने लगी और सांस फूलने लगी, जिस पर उनके परिजनों द्वारा आनन फानन में किसी तरह उसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया, जिसमें रास्ते में ही उक्त महिला ने दम तोड़ दी। जिस पर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरी परीक्षण के बाद उस महिला को मृत घोषित कर दिया गया। और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

  1. मामले की खबर लगते ही आज रतनपुर तहसीलदार के द्वारा पुलिस बल,डाक्टर व मीडिया के साथ जांच में ग्राम कलमीटार पहुंचे किन्तु भनक लगते ही उक्त झोलाछाप डाक्टर क्लिनिक बन्द कर भाग गया था, जिस पर घर मे मौजूद उनके परिजन के साथ तहसीलदार की टीम द्वारा अंदर जाकर जांच की गई जिसमें बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोज पाया गया तथा उनके मेडिकल स्टोर को पंचनामा कर सील कर दिया गया। और जहां ग्रामीणों ने भी बताया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में वर्षों से उनके द्वारा इलाज किया जा रहा है।

 

बता दे कि आज रतनपुर के नजदीकी ग्राम खैरा में एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किए गए इलाज से आज फिर एक युवक की मौत हो गई है खबर लिखने तक उस मृतक युवक को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया जा चुका है। उक्त घटना की जानकारी हमारे रिपोर्टर द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीम आदि विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है अब देखना यह होगा कि आगे इन झोलाछाप डाक्टरों के ऊपर क्या कार्रवाई की जा रही है ।

- Advertisement -
Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

More articles

Latest article