कोरबा। कोरबा जिले के करतला ब्लाक अंतर्गत ग्राम लीमडीह निवासी कृषक अंजोर सिंह कंवर तथा बीना बाई के पुत्र अभिषेक कुमार कंवर MBBS में चयन से हर्ष व्याप्त है।
नीट एग्जाम 2024 की प्रथम चयन सूची में नीट रैंकिंग 617/413 तथा छत्तीसगढ़ रैंक में 3521, एवं St वर्ग छत्तीसगढ़ रैंक 138 के आधार पर एमबीबीएस शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चयन हुआ है। उसकी उपलब्धि से गांव, परिवार, समाज गौरवान्वित है अभिषेक ने बताया कि परीक्षा की तैयारी pw ऑनलाइन क्लास से किया है एवं किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं किया। MBBS में चयन होने की सफलता का श्रेय माता – पिता, बुआ-फुफा एवं गुरुजन का आशीर्वाद को दिया है।






















































































































