Thursday, December 25, 2025

चांपा गेबन पुल के नीचे हसदेव नदी में मिली शव, इलाके में सनसनी

Must read

Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

जांजगीर-चांपा – जिले के चांपा गेबन पुल के नीचे हसदेव नदी में एक व्यक्ति की लाश मिली है जानकारी अनुसार नदी में बहते हुए आते देखा गया सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस मौजूद है विभाग के कर्मचारी को लगभग 8 से 8.30 बजे सूचना मिली शव के साथ उसका मोबाइल और गणेश का कूपन मिला है जिसके द्वारा पता चला है कि वह ब्यक्ती लछनपुर बावाडेरा का है जिसका नाम मनोज कुमार साहू पिता बुन्देल साहू के रूप में पहचान हुई है मामले की तफ्तीश में पुलिस विभाग की टीम जुटी हुई है।लाश के साथ मोबाईल और गणेश कूपन बरामद हुआ है

जांजगीर चांपा से – कलेश्वर साहू की रिपोर्ट

- Advertisement -
Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

More articles

Latest article