Thursday, December 25, 2025

जांजगीर में बना थाईलैंड अरुण देव मंदिर की झलक, पंडाल में विराजित होंगी हीरे-मोती जड़ित 35 फीट की प्रतिमा

Must read

Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

जांजगीर-चाम्पा। प्रदेश में विगंहम दुर्गा पंडाल के लिए विख्यात नैला की श्री श्री दुर्गा उत्सव सेवा समिति इस बार भी कुछ नया करने की तैयारी में है. इस साल थाईलैंड के अरुण देव मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर बुर्ज खलीफा के तर्ज पर लाइट और साउंड इफेक्ट का प्रदर्शन किया जायगा. वहीं पंडाल के अंदर सोना-चांदी, हीरा-मोती से जड़ित माँ दुर्गा की 35 फीट ऊँची मूर्ति की स्थापना की जाएगी. इसे भी पढ़ें : तिरुपति लड्डू विवाद: तिरुपति मंदिर की दीवारों पर लिखा है घी के इस्तेमाल का नियम, संस्कृत के अलावा तेलुगु, तमिल में है उल्लेख

जिला में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि की तैयारी जोरों से चल रही हैं, देवी मंदिरों के अलावा गांव और शहरी क्षेत्र माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना की तैयारी जोरों से चल रही हैं. नैला की विख्यात श्री श्री दुर्गा उत्सव सेवा समिति भी इस तैयारी में दिन-रात जुटी हुई है. नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन नैला में माता का दरबार 6 अक्टूबर को खुलेगा. इसके बाद दशहरा के दूसरे दिन विसर्जन किया जाएगा.

- Advertisement -
Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

More articles

Latest article