Thursday, December 25, 2025

जनपद पंचायत करतला : क्षेत्र क्रमांक 24 से जनपद सदस्य के लिए श्री संतोष कुमार देवांगन ने की दावेदारी।

Must read

Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

जिला कोरबा जनपद पंचायत करतला – जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 24 के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और सीट को सामान्य मुक्त श्रेणी के तहत आरक्षित किया गया है। जैसे ही यह घोषणा हुई, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। प्रमुख दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं, जिनमें जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 24 उमरेली के निवासी संतोष कुमार देवांगन का नाम सबसे अधिक चर्चा में है।जनपद सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 24 से भावी प्रत्याशी संतोष कुमार देवांगन ने की दावेदारी। इस दौड़ में संतोष कुमार देवांगन एक मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। अपने उल्लेखनीय राजनीति और सामाजिक योगदान के कारण क्षेत्र क्रमांक 24 की जनता के बीच एक विश्वसनीय चेहरा बन चुके है। क्षेत्र के स्थानीय जनता का उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त है। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 24 में में आने वाले ग्राम पंचायत उमरेली,सुखरीकला, सुखरीखुर्द,सिधरामपुर, नवापारा,अमलडीहा क्षेत्र के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर आ रहे हैं। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 24 के सभी आम नागरिकों का पूरा समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में दशकों से पसरी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं। सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।गली गली में पक्के सड़क बनाने,नाली को ढकने इत्यादि क्षेत्र में कार्य कर क्षेत्र को सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।उनका कहना है कि इसके लिए उन्होंने अपना स्वयं का मैनिफेस्टो तैयार किया है जिसके तहत क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किए जाएंगे।

- Advertisement -
Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

More articles

Latest article