Thursday, December 25, 2025

सिवनी चांपा मैन रोड स्थित ढाबों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, आबकारी पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा अवैध कारोबार, जिले में पुलिस व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Must read

Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

जांजगीर-चांपा (AS NEWS 24) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते एक तरफ जहां राज्य में आचार संहिता लगा हुआ है वही जांजगीर चांपा जिला एवं चांपा थाना अंतर्गत ग्राम सिवनी (चांपा) स्थित मुख्य मार्ग में संचालित ढाबों पर खुलेआम अवैध शराब बिक्री करने को शिकायत सामने आई है। कोरबा चांपा मार्ग स्थित ग्राम सिवनी के पास संचालित ढाबों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। पूछने पर ढाबा संचालक पुलिस अधिकारियों को मोटी रकम देने की बात करते है (साक्ष्य सुरक्षित)। अवगत हो कि ग्राम सिवनी के पास संचालित ढाबा पर खुलेआम देशी एवं विदेशी शराब प्रति बोतल 60 से 100 रुपए के अतिरिक्त कीमतों पर बेंचा जा रहा है। जिले में इस प्रकार के अवैध शराब के संरक्षण से जिले का नाम धूमिल हो रहा है।

आबकारी एवं पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता संदेहास्पद !

ढाबा संचालकों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस और आबकारी अधिकारियों की कोई परवाह नहीं है। आपको बता की ढाबा संचालक अधिकारियों को भी कमीशन देने की बात करते है (साक्ष्य सुरक्षित)। आबकारी विभाग ऐसे ढाबा संचालकों को संरक्षण देते आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये ढाबा संचालक लंबे समय से अवैध शराब बिक्री करते आ रहे है जिसपर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करके उन्हें संरक्षण दिया जाता है। ढाबों में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर बड़े अधिकारी मौन साधे हुए है।

- Advertisement -
Aman Soni
Aman Soni
Editor-in-Chief

More articles

Latest article