AS NEWS 24 शक्ति – नव पदस्थ थाना प्रभारी बाराद्वार के विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची महुआ शराब व 55 पाव रोमियो देशी प्लेन शराब जब्त कर दो आरोपियों को मनोज कुमार रात्रे (45 वर्ष), व संजय रामटेके (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की अवैध गतिविधियों पर सख्ती पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के निर्देश पर अवैध जुआ, गांजा, शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल ने 29 मार्च को मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। जिसमें पुलिस ने मनोज कुमार रात्रे के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी कीमत 1000 रुपये आंकी गई। वहीं संजय रामटेके (26 वर्ष) के कब्जे से 55 पाव (कुल 9 लीटर 900 एमएल) रोमियो देशी प्लेन शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 4950 रुपये आंकी गई। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में इन पुलिस अधिकारियों का विशेष योगदान रहा: निरीक्षक लखन पटेल, प्रआर. देव नारायण चंद्रा, प्रआर. मनीष राजपूत, प्रआर. श्रीकांत सेंगर, आर. दिलसाय सोनवानी,आर.नंदगोपाल दिवाकर, आर.रतन विश्वकर्मा,आर गौतम तेंदुलकर, आर कंचन सिदार एवं मआर. लक्ष्मीन सिदार थी।
थाना प्रभारी की कड़ी चेतावनी- थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यदि कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना बाराद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ, गांजा या अन्य गैरकानूनी गतिविधियां संचालित हो रही हों, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेगा।






















































































































